माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सफल नेतृत्व में भारत उत्थान के लिये किये जा रहे प्रयासों में मेक इन इंडिया, स्वच्छभारत, डिजिटल इंडिया, जन धन, स्टार्टअप, इंडिया, कौशल इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, के जरिये जो क्रांतिकारी कदम उठाकर जन-जन को लाभ पहुंचाने का बीडा उठाया हे उसी को और आगे बढ़ाते हुए प्राप्त उपलब्धियों व संबंधित सभी जानकारियों एंव राजनीति, से लेकर कारोबार, षिक्षा, मनोरंजन, खेल, राज्यो, व देश-विदेश के सभी समाचार को आमजन-जन तक पहुचाने का हमने न्यूज मेक इन इंडिया पाक्षिक समाचार पत्रिका राजधानी दिल्ली से प्रकाशित करने का कदम बढ़ाया है प्रधानमंत्री जी की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के तमाम क्रियाकलापों एवं उपलब्धियो को देश-विदेश में पहुंचाना चाहते हैं ताकि इन महत्वपूर्ण एवं लाभदायी जनोपयोगी योजनाओं का लाभ सभी को प्राप्त हो सके। हम समझते हैं किस भी महत्वपूर्ण योजनाओं को आगे बढ़ाने की जितनी जिम्मेदारी सरकार की है उस से भी अधिक हर आम नागरिक की है इन योजनाओं को सफल बनाने में अपना योगदान दें ।
कर डालो वो काम ए जो काम आसान नहीं
देश चलाने के लिए ए चले नए अभियान
प्रधान सम्पादक
अशोक कुमार गोयल