
05 MAY 2022
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गठबंधन के माध्यम से जलवायु एवं आपदा अवरोधी पहल को बढ़ावा देने में भारत की अग्रणी भूमिका को स्वीकार करने के लिए मेडागास्कर के राष्ट्रपति महामहिम आंद्रे निरिना राजोलिना का धन्यवाद किया।
मेडागास्कर के राष्ट्रपति के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“धन्यवाद राष्ट्रपति @SE_Rajoelina। जलवायु परिवर्तन के कारण द्वीपीय देशों के सामने आने वाली चुनौतियां सीडीआरआई पहल के तहत अवरोधी अवसंरचना के निर्माण के हमारे प्रयासों का एक प्रमुख केंद्र बिंदु हैं।”